शिवपुरी। कॉमनवेल्थ गेम्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 16 वर्ष के समूह में प्रतियोगिता में 04 स्वर्ण पदक विजेता कु. मुस्कान शेख स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत शिवपुरी ज़िले की ब्रांड एम्बेसडर बनाई गई है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय ज़िला पंचायत के मार्गदर्शन में आज मुस्कान ने जिला पंचायत परिसर में स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम अंतर्गत ज़िले के समस्त जनसमुदाय से स्वच्छता के स्थायित्व को स्थापित करने के लिए अपील की एवम कार्यालयीन स्टॉफ को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा हस्ताक्षर अभियान में सहभागिता की, इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री हिमांशु जैन एवम कार्यालय के समस्त अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिवपुरी जिला ब्यूरो चीफ मोनिस कोड़े के साथ युसूफ खान की रिपोर्ट