शिवपुरी। एनपीटीआई शिवपुरी द्वारा 14 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर एनपीटीआई शिवपुरी में इस अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें आज शुवह 2 घंटे सभी लोगों ने श्रमदान किया जिसमें आगरा बॉम्बे रोड एवं उसके आस-पास के क्षेत्र की सफाई की गई। इस सफाई अभियान में निदेशक एवं संस्थान प्रमुख डॉ. चित्ततोष भट्टाचार्य, सहायक निदेशक रोहित गुप्ता, सहायक निदेशक योगेश पालीवाल, सहायक निदेशक (अनुबंध) डॉ. पवन शर्मा, संस्थान के उद्यानिकी एवं सुरक्षा कर्मचारियों के साथ मौजूद रहे। सतनवाड़ा के सरपंच दिनेश चौधरी, समाज सेवी चंदन सिंह धाकड़ और सतनवाड़ा वन विभाग टीम, जिसमें पप्पू सोनी एवं विजय सिंह कुशवाह शामिल थे, ने भी इस सफाई अभियान में भाग लिया। इस सफाई अभियान के बाद सभी प्रतिभागियों ने एनपीटीआई शिवपुरी के मुख्य द्वार के सामने स्वच्छता की शपथ ली। इस स्वच्छता अभियान का उद्देश्य सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है तथा हमारे प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में सहयोगात्मक प्रयासों के महत्व पर भी बल दिया गया।
शिवपुरी जिला ब्यूरो चीफ मोनिस कोड़े के साथ युसूफ खान की रिपोर्ट