कोलारस-रन्नौद थाना क्षेत्र के पचावली गांव में ऋषि पंचमी पर सिंध नदी के घाट पर पूजा करने अपनी मां के साथ गई 14 साल की बालिका की मौत नदी में डूबने से हो गई। रन्नौद थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया हैं।
जानकारी के मुताबिक़ पचावली गांव की महिलाये ऋषि पंचमी पर रविवार की दोपहर सिंध नदी के घाट नहाने व पूजा अर्चना करने गई हुईं थी। 14 साल शिवानी चिड़ार पुत्री प्रभान चिड़ार अपनी मां विनोदी बाई चिड़ार के साथ सिंध नदी के घाट गई हुई थी। इसी दौरान जब सभी महिलाएं पूजा पाठ और नहाने में लगी थी। तभी शिवानी का नहाते वक्त पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में चली गई थी।
कुछ देर बाद जब शिवानी की मां विनोदी बाई ने बेटी को तलाश किया तो तो बेटी के कपडे घाट रखे हुए मिले थे। इसके बाद शिवानी की खोज शुरू की गई थी। लेकिन कुछ देर वाद शिवानी शव पानी में उतराता मिला। तत्काल शिवानी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टर ने 14 साल की शिवानी चिड़ार को मृत घोसित कर दिया। रन्नौद थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।