फिर खोलेंगे मङिखेङा बांध के गेट, अत्यधिक वर्षा के कारण जलस्तर बड़ा
September 01, 2024
0
शिवपुरी : दि.01/09/2024 मङिखेङा बांध के वर्तमान जलस्तर,जलसंग्रहण क्षेत्र से प्राप्त सूंचना,मौसम विभाग द्वारा जारी अत्यधिक वर्षा की चेतावनी एवं बांध के वर्तमान जलआवक दर एवं संभावित वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए मङिखेङा बांध के जलद्वारों से कल दि.02/09/24 को प्रातः 5:00 बजे से 1500 -2000 क्यूमेक्स जल छोङा जा सकता है!! उक्तजल नदी के रास्ते से मोहिनी बांध पहुंचेगा। सभी आमजन को सूचना दी जाती है कि नदी के तटबंध एवं आसपास क्षेत्र से दूर रहे एवं अन्य नागरिकों को भी सूंचित करें।
Tags
Share to other apps