शिवपुरी (रन्नौद) : क्षेत्र ग्राम धंधेरा के एक युवक द्वारा भगवान राम और माता सीता के संबंध में विवादि पोस्ट बहुप्रसारित की थी। इस पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने में युवक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को ग्राम धंधेरा निवासी कल्याण पुत्र पप्पू जाटव हाल निवास बामौरकलां ने इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी। जिसमें भगवान श्रीराम व सीता जी को लेकर विवादित बात लिखी थी। इस पोस्ट को लेकर हिंदू संगठन के पदाधिकारी रोहित उर्फ भीम बौहरे निवासी रन्नौद सहित कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 299 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
शिवपुरी जिला ब्यूरो चीफ मोनिस कोड़े के साथ युसूफ खान की रिपोर्ट