थाना अमोला द्वारा 12 साल की नावालिग बालिका के साथ गैंग रेप करने वाले आरोपी गणो को 24 घन्टे के अन्दर किया गिरफ्तार।

0


फरियादिया के साथ उसके खांच वाले खेत अमोल पठा पर बने कमरा मे आरोपी गणो द्वारा दिनांक 04.09.24 के समय करीबन 15.00 बजे गैंग रेप किया गया था फरियादिया के भाई के आने पर आरोपीगण वहाँ से भाग गये थे फरियादिया द्वारा थाना अमोला मे दिनांक 05.09.24 को फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना अमोला मे अपराध क्रमांक 156/24 धारा 70 (2),332(B),115(2) BNS 56/6 पाक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त अपराध की गम्भीरता को दृष्टिगत रखथे हुये, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिह राठौड़ द्वारा थाना प्रभारी अमोला को आरोपीगणो की शीघ्र अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया उक्त निर्देश के पालन में अति० पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एस.डी.ओ.पी. करैरा श्री शिवनारायण मुकाती द्वारा सतत निर्देशन प्राप्त हो रहा था इसी तारतम्य में दौराने विवेचना आरोपी गणो की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया इसी क्रम मे जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की दोनो आरोपीगण भिन्न भिन्न स्थान से भागने की फिराक में है। जो दो टीम बना कर आरोपी गणो को एफआईआर होने के बाद 24 घन्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया।

 सराहनीय योगदान- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमोला उनि. राज कुमार सिंह चाहर, उ.नि. अभिमन्यू सिह राजावत चौकी, प्र.आर. शेर सिंह, प्र.आर. नरेश कुमार सरल, प्र.आर. हरदयाल जोशी, आर. प्रदीप कुमार, आर. भगवान सिंह, आर. शिवम विश्वकर्मा, आर. चालक भीमेन्द्र सिंह, आर. शिवम यादव, आर. पवन राठौर, आर. प्रमोद कुशवाह, आर. नीतेन्द्र सिह, सायवर आर, मानवेन्द्र गुर्जर का सराहनीय योगदान रहा है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top