थाना सतनवाडा पुलिस द्वारा 01 आरोपी से 20 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कुल कीमती 4,00,000/-(चार लाख रुपये) की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया

0

 


शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक, जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा जिले में अबैध मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा, अबैध हथियार, अबैध खनन परिवहन, अबैध शराब की धरपकड जीरो टोलरेंस अपनाने के निर्देश दिये उक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्श में आज दिनाकं 20/09/2024 को थाना सतनवाडा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति गेंहुआ रंग के कपडे पहने डोंगर पुल के नीचे एबी रोड सतनवाडा पर स्मैक बैचने के लिये लेकर आ रहा है उक्त सूचना की तश्दीक हेतू मुखविर द्वारा वताये स्थान पर पहुचें तो वंहा पर मुखविर के बताये हुलिए का एक व्यक्ति आते हुए दिखाई दिया जो पुलिस को देख भागने लगा जिसे पुलिस की मदद से घेरकर पकडा जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बुद्धी प्रकाश पुत्र स्व. बाबूलाल नाथ (जंगम पटवा) उम्र 52 साल निवासी कडिया नोहर थाना छवडा जिला बांरा राजस्थान का होना वताया उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो कुर्त की दाहिनी तरफ की जैब से एक लाल रंग का छोटा पर्स जिसमें जिसे खोलकर देखा जिसमें सफेद रंग की पारदर्शी पन्नी में मादक पदार्थ 20(बीस)ग्राम स्मैक पाउडर अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 4,00,000/-(चार लाख रुपये) की मिली जिसे विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध कायम किया गया। गिरफ्तार आरोपी से स्मैक सप्लायर के संबंध में विस्त्रत पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में निम्नाकितं फोर्स की अहम भूमिका रही।

      सराहनीय योगदान-  थाना प्रभारी कुसुम गोयल, सउनि. बृजेन्द्र कुमार पाठक, प्र.आर.निरंजन सिंह गुर्जर, प्र.आर. भगवान लाल, आरक्षक धर्मेन्द्र शर्मा, आरक्षक पवन धाकड, आरक्षक प्रशान्त गुर्जर, आरक्षक दीपक किरार, आरक्षक चा.शिवराज हिंडोलिया, आरक्षक महेश कुमार, आरक्षक शिवराज धाकड, सैनिक धर्मेन्द्र राठोर थाना सतनवाडा की अहम भूमिका रही ।

 शिवपुरी जिला ब्यूरो चीफ  मोनिस कोड़े के साथ युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top