शिवपुरी :
स्नातक एवं स्नातकोत्तर (यूजी-पीजी)
पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तृतीय सीएलसी चरण में ऑनलाइन प्रवेशित
विद्यार्थियों के लिए प्रवेश शुल्क के भुगतान की तिथि बढ़ाई गई है। अब तृतीय
सीएलसी चरण में ऑनलाइन प्रवेशित विद्यार्थी 24 अगस्त
तक प्रवेश शुल्क जमा कर सकेंगे।
विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी उच्च शिक्षा
डॉ तुलसीराम दहायत ने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के
लिए तृतीय सीएलसी चरण में ऑनलाइन प्रवेश के लिए, पूर्व
में 10 अगस्त तक प्रवेश शुल्क का भुगतान किए
जाने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। अधिकांश विद्यार्थियों द्वारा निर्धारित
समय पर प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं किया गया है। तृतीय सीएलसी चरण में
विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रवेश के लिए आवंटित महाविद्यालयों में प्रवेश शुल्क जमा
करने की अंतिम तिथि 24
अगस्त तक बढ़ाई गई है, ऐसे विद्यार्थी 24 अगस्त तक आवंटित महाविद्यालयों में
प्रवेश शुल्क जमा कर सकेंगे।