सात प्रकरणों में हुआ राजीनामा और दस प्रकरणों की हुयी कांउंसलिंग

0

शिवपुरी , स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में  आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र के शिविर में सुनवाई योग्य  10 प्रकरणों में से 7 में राजीनामा  कराने में सफलता प्राप्त हुई !समझौता न हो पाने वाले 3 प्रकरण महिला प्रकोष्ठ को   वापस कर दिए गए_। वही 2 केसों मे एक पक्ष ही उपस्थित हुआ।शिवपुरी पुलिस कप्तान रघुवंश सिंह भदौरिया की पहल और निर्देशन में चलाए जा रहे परिवार परामर्श के शिविरों में आपसी समझौतों कराकर परिवारों को टूटने से बचाने का अनुकर्णीय काम जिला पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र के द्वारा सफलता पूर्व किया जा रहा है। इसी क्रम में आयोजित इस माह के शिविर में 7 प्रकरणों में , समझौते की उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुइस शिविर का रोचक प्रकरण एक ऐसे पति पत्नी का था जो  डेढ वर्ष से अलग रह रहे थे । दौनो ही युवा थे और पिछोर क्षेत्र के रहने वाले थे। लडकी विगत डेढ साल से मायके मे रह रही थी। पत्नी के अनुसार उसके पति का अन्य महिलाओं से चक्कर था जिसके कारण वह घर से गायब रहता था। परामर्शदाताओं की समझाइश के बाद पति-पत्नी के मन से सारे दुराग्रह निकले और दौनों मे समझौता हो गया। पती पत्नी वही  से एक साथ घर चले गये। इस अवसर पर दौनो के पिता भी मौजूद थे। शिवपुरी निवासी शंकर का विवाह 10 वर्ष पूर्व रुठियाई निवासी शांति के साथ हुआ था और  2 साल से वह दोनों पति पत्नी अलग थे पत्नी मायके में रहती थी इनके एक बच्चा भी है। प्रकरण में जहां पत्नी को खर्च नहीं देने की एक समस्या थी वही नंद का अनावश्यक दखल भी परिवार में था। परामर्शदाताओं की समझा इसके बाद पति पत्नी एक होने पर सहमत हो गए और पत्नी कंट्रोल रूम से ही राजी खुशी पति के घर 2 साल बाद चली गई‌। इस अवसर पर लड़की के पिता और लड़के के परिजन भी उपस्थित थेसबसे मजेदार प्रकार निवासी रश्मि और रवि का था और उनके बीच में विवाद का विषय बहुत छोटा सा कारण था। रवि वाहन चालक और पत्नी को बिना बताए इंदौर चला गया और 20 दिन बाद लौटा इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया था जिसके परिणिति पुलिस में आवेदन के साथ हुई । परामर्श दाताओं की समझाइश के बाद उनका  राजीनामा संपन्न हो गया। बता कि उनके के विवाह को 14 वर्ष हो गए थे और उनक 4 बच्चे भी हैं इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया, जिला संयोजक  आलोक एम इंदौरिया, महिला थाना शिखा तिवारी, एस आई कोठारी,कन्ट्रोल रूम प्रभारी ब्रजेन्द्र सिंह के साथ , समीर  गांधी, मथुरा प्रसाद एच एस चौहान, डॉ इकबाल खान,  राजेश गुप्ता, संतोष शिवहरे, राजेन्द्र राठौर,सुरेन्द्र साहू, रवि गोयल, प्रीति जैन, सुषमा पांडे, रवजोत ओझा, बिंदु छिब्बर, किरण ठाकुर ,पुष्पा खरे ,श्वेता गंगवाल ,आनंदिता गांधी सहित महिला सेल का स्टाफ मौजूद था।_
Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top