ग्राम पनवारी की शासकीय स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों ने मंगलवार को ली जनसुनवाई

0


ग्राम  पनवारी की शासकीय स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान कोलारस एसडीएम को लोन की लिमिट बढ़ाकर फर्जी हस्ताक्षर कराकर लोन निकालने वाले के विरुद्ध कार्रवाई हेतु दिया शिकायती आवेदन।


 कोलारस। कोलारस तहसील के ग्राम पंनवारी की शासकीय स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों ने बताया कि ग्राम पनवारी में लगभग 12 शासकीय स्व. सहायता समूह संचालित है समूह की महिलाओ को शासन द्वारा व्यवसाय हेतु लॉन स्वीकृत किया जाता है। जिसका लाभ हम महिलाओ को आज तक नहीं बताया गया है। व समूह बैठक लेने वाले कर्मचारियो द्वारा समूह महिलाओ के फर्जी हस्ताक्षर करवा कर लॉन स्वीकृत करवा कर स्वयं समूह कर्मचारियो द्वारा निकाल लिया जाता है। जिसका हमको आज तक कोई अता  पता नहीं है और हमारे ऊपर समूह कर्मचारियो द्वारा बताया जाता हैं कि आपने इतना समूह लॉन लिया था। हमारे कहने पर की हमने कब लिया है। वह कहते आपने लिया है आपको पता नहीं है। और हमारे ऊपर  समूह लॉन दिनप्रतिदिन बढता जा रहा है। और ना ही आज दिनांक तक महिलाओ को बुलाकर  बैठक नहीं ली गई है। तथा फर्जी बैठक रजि. में लिख देते है। समूह खाते की किताबे सील सब उनके पास है। उनको आज तक नहीं बताया गया है। बनवारी गांव की काली मां समूह, आसमानी समूह, ठाकुर बाबा समूह , ज्योतिरादित्य फुल समूह सहित इन चारों समूह की स्वयं सहायता सदस्य महिलाओं ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान  एसडीएम को शिकायती आवेदन सोपा है

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top