सहकारी बैंक द्वारा कृषकों को निरंतर किया जा रहा है खाद एवं ऋण वितरण

0


  कलेक्‍टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शिवपुरी द्वारा संस्थाओं के कृषक सदस्यों को ऋण वितरण एवं खाद उपलब्ध कराने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। नियमित कृषक सदस्य जिन्होंने पूर्व में बकाया ऋण जमा कर दिया है, उन्हें प्राथमिकता से खाद एवं नगदी ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंक मर्या.शिवपुरी के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जिन कृषक सदस्यों द्वारा अभी तक कालातीत ऋण जमा नहीं किया गया है, उनसे अपील की गई है कि वे शीघ्र ऋण जमा कराकर संस्था से रासायनिक खाद (यूरिया, डीएपी) एवं नगदी ऋण प्राप्त कर सकते है और शासन की शून्य प्रतिशत योजना का लाभ उठा सकते है। 

अब तक खरीफ विपणन वर्ष 2025 में बैंक द्वारा 6130 किसानों को नगद रूप में 1930 लाख रुपये तथा 8481 किसानों को खाद (यूरिया, डीएपी एवं अन्य) के रूप में 1160 लाख रुपये का वस्तु ऋण वितरित किया जा चुका है। रबी सीजन वर्ष 2025-26 हेतु अग्रिम भण्डारण योजना के अंतर्गत संस्थाओं पर कृषकों को सुगमता से खाद उपलब्ध कराने के लिए अभी तक डीएपी 4775 मी.टन, यूरिया 3539 मी.टन, टीएसपी 624 मी.टन एवं एनपीके 400 मी.टन, कुल 9338 मी.टन खाद भण्डारित कराया गया है।

कृषक भाइयों से अनुरोध है कि वे कालातीत ऋण जमा कराकर संस्थाओं से सुगमता से खाद प्राप्त करें। साथ ही जो कृषक अभी तक संस्था के सदस्य नहीं हैं, वे सदस्यता शुल्क जमा कर सदस्य बनें ताकि आगामी रबी सीजन में साख सीमा स्वीकृत कर वस्तु ऋण का लाभ प्राप्त कर सकें। 

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top