वाजपेयी और कुशाभाऊ ठाकरे दोनों की सोच और विचारधारा आज भी पार्टी की रीढ़ है - नरोत्तम वर्मा

0

 


कोलारस - पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि एवं कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर भाजपा मंडल खरई के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरिशंकर धाकड़ ने कार्यकर्ताओं से समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।

समाजसेवी नरोत्तम वर्मा ने अटलजी को भारतीय राजनीति का महानायक बताया और कहा कि उन्होंने हमेशा राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा। वहीं, कुशाभाऊ ठाकरे को संगठन का स्तंभ बताते हुए उनके अनुशासन और समर्पण के मार्ग की सराहना की।

भाजपा मंडल अध्यक्ष कुबेर ने कहा कि अटल के विचारों का अनुसरण करने वाले कार्यकता आगे बढ़ते हैं।

भाजपा महामंत्री रामनिवास शुक्ला द्वारा बताया गया कि अटल और कुशाभाऊ दोनों ही हमारी पार्टी के पितृ पुरुष हैं। इस मौके पर अनिल श्रीवास्तव, जगदीश वर्मा, केशव भार्गव, बब्लू धाकड़, रामभजन राठौर, गोलू सोनी, राकेश धाकड़ उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top