कोलारस। शा.मा.वि. सांदीपनि कोलारस में आज शुक्रवार को स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत प्रभारी प्राचार्य योगेन्द्र सिंह दादौरिया के निर्देशन में स्वच्छता रेली का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र छात्राओं को शिक्षकों द्वारा स्वच्छता के लाभ बताए गए तथा पूरा प्रबंधन करने में हिस्सेदारी के महत्तव को समझाया। तथा सभी बच्चों को अपने आसपास साफ-सफाई करने कि और स्वच्छ रहने की शपथ दिलाई गई। तथा साफ स्वच्छ के नारों से स्वच्छता का समाज में संदेश दिया। इसी दौरान बी.आर.सी केपी जैन,बी.ए.सी. गजेंद्र धाकड़ एवं श्रीनिवास शर्मा कोलारस विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक ,विजय कुमार राव, अरविंद कुमार, एन.सी.सी. प्रभारी कोलारस, संस्कृत विषय के शिक्षक रीतेश पाण्डेय, क्रीड़ा प्रभारी मनोज कुमार, अहिरवार, संतोष शर्मा, प्रतिका यादव, श्रृद्धा श्रीवास्तव, सुधा दादौरिया एवं अर्पणा झा, हेमलता अग्रवाल, विवेक नामदेव आईटी प्रभारी व विद्यालय का समस्त स्टाफ के साथ समस्त अतिथि शिक्षकगण उपस्थित रहे।