केंद्रीय मंत्री सिंधिया को महाविद्यालय छात्र छात्राओं एवं स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया

0


 केंद्रीय दूर संचार मंत्री एवं पूर्वीत्तर क्षेत्र के विकास मंत्री ज्योतिरादिव्य सिंधिया के संचार मंत्रालय  में वारिष्ठ भाजपा नेता ओ०पी० भार्गव ने स्थानीय जनसमस्याओ एवं  जिला शिवपुरी श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नात्तक महाविद्यालय में एल एल एम '  (PG) कोर्स स्वीकृत किए जाने , शासकीय कऱ्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में एन० सी० सी० स्वीकृति , कोलारस में केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति , एवं क्षेत्र की पेयजल की समस्या के निदान के लिए बोर खनन कराए जाने की मॉग की गई भार्गव ने शिवपुरी श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नात्तक महाविद्यालय में एल ' एल एम कक्षाओं की स्वीकृति . की आवश्यकता बताते हुऐं कहाँ कि LLM करने के लिए ग्वालियर , इदौर , भोपाल जाना पड़ता है एवं अनेकों छात्र - छात्राए अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण बहार जाने में असमर्थ होते है । शिवपुरी से महाराज सहाव सबसे अधिक संख्या में छात्र छात्राऐ  न्यायधीश बनकर निकलते है ।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top