यह जांच माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय द्वारा पारित दिशा-निर्देशों के अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु की गई। निरीक्षण के दौरान स्कूल बस मैनेजर को न्यायालय के निर्देशों से अवगत कराते हुए सभी बिंदुओं का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान जांच में कुछ बसों के माननीय न्यायालय में चालान लंबित पाये गये जिनको भरने हेतु निर्देशित किया गया। ग्वालियर यातायात पुलिस द्वारा आगे भी इसी प्रकार समय-समय पर स्कूल बसों की नियमित जांच कर सुरक्षा मानकों के पालन को सुनिश्चित किया जाएगा।
जांच के प्रमुख बिंदु निम्नानुसार रहे :
सभी बस चालकों के मेडिकल प्रमाण पत्र एवं पुलिस वेरिफिकेशन की जांच की गई।
बसों में जीपीएस सिस्टम एवं सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता का निरीक्षण कर मॉनिटरिंग की गई।
स्कूल बसों में लगे फायर सेफ्टी सिस्टम की भी जांच की गई।
छात्रों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए अन्य सुरक्षात्मक उपायों की समीक्षा भी की गई।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी यातायात झांसी रोड निरीक्षक डॉ. कृष्ण प्रताप सिंह, थाना प्रभारी यातायात कम्पू निरीक्षक धनंजय शर्मा, सूबेदार राधाबल्लभ, सूबेदार प्रमोद साहू एवं सूबेदार नीरज सिकरवार की सक्रिय भूमिका रही।