पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा अबैध शराब के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये है, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद सिहं छावई एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दविश देकर कार्यवाही की जा रही है । अभियान के क्रम मे दिनांक 05.08.2025 को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना कि एक ब्यक्ति पुराना अस्पताल के पीछे दो शराब की बडी-बडी केने रखे खडा है । मुखबिर के बताये स्थान पर तस्दीक हेतु पहुचे तो एक व्यक्ति दो नीले रंग की कैनों को रखे हुआ दिखा जो पुलिस को पास आते देखकर भागने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से पकडा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम छोटू केवट पुत्र रामकिशन केवट उम्र 22 साल निवासी हरदोल मदिर के पास करेरा थाना करेरा जिला शिवपुरी का होना बताया । आरोपी के कब्जे से दो नीले रंग की प्लास्टिक की कट्टी जिसमे करीब 30-30 लीटर कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जिसकी कीमत 12 हजार रुपये को विधिवत जप्त किया आरोपी छोटू केवट पुत्र रामकिशन केवट उम्र 22 साल निवासी हरदोल मदिर के पास करेरा थाना करेरा जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 582/25 धारा 34(2) आबकरी एक्ट का पंजीबध्द किया गया ।
बरामद माल– 01. सफेद रंग की दो प्लास्टिक की कट्टी में 30-30 लीटर कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती 12 हजार रुपये ।
सराहनीय़ भूमिका – थाना प्रभारी निरी0 विनोद छावई ,उनि धर्मेन्द्र गुर्जर ,आर0हरेन्द्र गुर्जर, आर0 895 राधेश्याम, आर 965 सुरेन्द्र रावत ।