डंपर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार चाचा भतीजे,हुए गंभीर घायल,एक का हाथ टूटा, दूसरे का पैर, 7 साल का मासूम बाल बाल बचा

0


 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के द्वारा पहुंचाया गया शीघ्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहगांव 



 घटना बुधवार दोपहर 2:00 बजे,मेहगांव थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम नारायणपुरा की है जहां डंपर की चपेट में मोटरसाइकिल  आने के कारण, दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए तथा एक मासूम बाल बाल बचा , मौका देखकर डंपर चालक तुरंत घटनास्थल से भाग गया, जानकारी के अनुसार नाथू पिता द्वारिकाप्रसाद उमर 48 साल जाति  खटीक निवासी छिरेंटा गोहद, दूसरा व्यक्ति सोमंत पिता धारासिंह उम्र 60 साल निवासी छिरेंटा, दोनों आपसी रिश्ते  में चाचा भतीजे थे, यह दोनों किसी के यहां गमी में शामिल होने के लिए जा रहे थे, इन्हीं के साथ बैठा एक 8 वर्षी मासूम, जो रिश्ते में इनका नाती,जय पिता राजवीर निवासी वार्ड नंबर एक मुरैना रोड मेहगांव, यह सभी लोग अपने निज ग्राम से मेहगांव की ओर आ रहे थे की तभी मेहगांव से गोहद की ओर जा रहे एक डंपर चालक ने उनकी मोटरसाइकिल को लापरवाही पूर्व चलते हुए कट मार दिया,जिस कारण नाथू का दाहिना हाथ कंधे से बुरी तरह घायल हो गया तथा  उसके चाचा सुमंत के दाहिने पैर  की हड्डी, टूट गई, मासूम पलक बुरी तरह डर गया भगवान की दया से उसे कोई चोट नहीं आई, उसी समय वहां से गुजर रहे 108 एंबुलेंस के पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी, मैं जब यह देखा तो मानवता और इंसानियत की खातिर तुरंत सभी घायलों की मदद के लिए दौड़े, और तुरंत इस घटना की सूचना अपने भिण्ड 108 के जिला अधिकारी  बृजेंद्र सिंह चंदेल को दी, जिससे तुरंत घटनास्थल पर इमरजेंसी एंबुलेंस पहुंचाई जा सके और घायल मरीजों को तुरंत अस्पताल पहुंचवाया जा सके, और दोनों घायल व्यक्तियों की जान बचाई जा सके, पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी ने तुरंत, राहगीरों और स्थानीय निवासियों की मदद से दोनों घायल चाचा भतीजे को सड़क से एक तरफ उठवाया, तथा उन दोनों घायलों की पूरी जानकारी ली तब तक 108 इमरजेंसी एंबुलेंस  के पायलट सुल्तान सिंह कुशवाह अपनी साथी महिला ईएमटी पपीता के साथ तुरंत घटनास्थल पर आ गए, फिर दोनों घायल व्यक्तियों को 108 इमरजेंसी एंबुलेंस में लिटाकर, तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहगांव के लिए रवाना किया, जिस समय रहते दोनों घायल व्यक्तियों को सही उपचार दिलवाया जा सके और उनकी जान बचाई जा सके

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top