कोलारस। राजेंद्र (सुघर) सिंह धाकड पुत्र हरज्ञान धाकड़ उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम खैराई ने बताया कि मेरे फार्म पर बने कमरे में केबल बायर 200 फुट एवं'2 स्टार्टर और एक मोटर फाल्कन कंपनी की रखी हुई थी। 22 जून मंगलवार को मैं अपने कमरे पर करीबन शाम 6:00 बजे खेत पर बने कमरे का ताला लगाकर घर आ गया था सुवह 08:00 बजे के करीब फार्म पर कमरे में जाकर देखा था तो कमरे की दीवार टूटी हुई थी और सामान चोरी हो गया था जिसे कोई अज्ञात रात्रि के दौरान चुरा कर ले गया। राजेंद्र धाकड़ ने अज्ञात चोर को शीघ्र पकड़ने की पुलिस से अपील की है। कोलारस पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया।