मोहर्रम ताजियों को लेकर हुई शांति समिति की बैठक संपन्न

0

 


कोलारस ! मुसलमानों के त्योहार मोहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से कोलारस थाना परिसर में गुरुवार दोपहर 12 बजे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई तहसीलदार सचिन भार्गव ने ताजियों को रखने की जगह और निकलने वाले जुलूस के रास्ते की जानकारी मुस्लिम समाज के लोगों से ली साथ ही ताजियों का आकार नियम अनुसार रखने की हिदायत दी थाना प्रभारी रवि चौहान ने कहा कि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए त्योहार के दौरान उपद्रव करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जावेगी ताजियों के जुलूस में पुलिस वल मौजूद रहेगा ताजियों में हथियारों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा बैठक में नगर परिषद सीएमओ रमेश भार्गव द्वारा साफ सफाई  व्यवस्था दुरुस्त रखने का आश्वासन दिया गया।इस  बैठक में कोलारस तहसीलदार सचिन भार्गव थाना प्रभारी रवि चौहान मंडल अध्यक्ष मंगल कुशवाह पूर्व मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड़,मुस्लिम समाज के लोग, गढ़मान्य, समाजसेवी, पत्रकारगण एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहा

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top