दिनांक 28.06.25 को फरियादी ने अपनी नाबालिग बालिका उम्र 17 वर्ष को घर से गांव का मोहन उर्फ दम्मू केवट बहला फुसला के ले आने के सबंध मे रिपोर्ट की थी रिपोर्ट पर से अपराध 509/25 धारा 137(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड़ के द्वारा बालक, बालिकाओ की शीघ्र दस्तयावी अभियान के जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं SDOP करैरा शिवनारायण मुकाती के कुशल मार्गदर्शन मे विवेचना के दौरान कार्यवाही करते हुए अपहृता नाबालिग बालिका की तलाश गम्भीरता से की गई एवं बालिका को दस्तयाव कर प्रकरण मे धारा 87,64(1), 3 (5) बीएनएस 3/4 पोस्को एक्ट इजाफा की गई व आरोपी मोहन उर्फ दम्मु पुत्र मुन्नालाल केवट उम्र 24 साल निवसी रामनगर गधाई को गिरफ्तार कर मा. न्यायालय मे पेश किया।
सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी करैरा निरी० विनोद छावई, उनि अंजली सिंह, प्रआर 689 विरेन्द्र सिंह, मआर नीलम परिहार थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।