कोलारस। श्री राम कथा संगीतमय कार्यक्रम आयोजन की शुरुआत 21 जून शनिवार से श्री गणेश पूजन कलश यात्रा के साथ हुई थी और 29 जून रविवार को पूर्णहोती विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुई। श्री राम कथा बनखंडी हनुमान जी मंदिर पर बाहर से आए हुए कथा वाचक श्री हरिशंकर जी महाराज द्वारा मुखारविंद से श्रोताओं को रसपान कराया गया था। जिसमें सभी स्थानीय ग्रामीण एवं पास के ग्रामीणों ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। श्री राम कथा संगीतमय का आयोजन 9 दिन तक बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ चलता रहा। श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में एकत्रित होकर धर्म लाभ लिया और भव्य विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ। भंडारे की शुरुआत दोपहर12 वजे हो गई थी जो की देर रात तक हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन उपरांत प्रसादी ग्रहण की।
Post a Comment
0 Comments
/*-- Don't show description on the item page --*/
/*-- If we are replacing the title, force it to render anyway, and it'll be hidden in CSS. --*/