कोलारस पुलिस ने बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी करने वालों के विरुद्ध की चालानी करवाई

0


कोलारस। कोलारस नगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस विभाग एवं नगर परिषद ने की संयुक्त कार्रवाई।  जगतपुर रोड स्थित कोर्ट रोड़ पर बीच सड़क किनारे रखे वाहन मालिकों पर चालानी कार्यवाही की गई बाहन मालिक मनमर्जी से गाड़ी को कहीं भी खडा कर जाते हैं जिससे यातायात व्यवस्था बिगड़ जाती है यहां तक की पास ही में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौजूद है इमरजेंसी वाहन भी नहीं निकल पाता है कई बार एंबुलेंस घंटे तक इस जाम में फंस जाती थी। कोलारस पुलिस ने दुकानदारों को समझे देते हुए कहा कि सभी दुकानदार जिम्मेदार बने और सभी गाड़ी वाहनों को पुराना एसडीएम कोठी के पास खड़ा करवाए।  हिदायत की बाइकों को बीच सड़क पर खड़ा ना होने दें। वहीं वहां पर मौजूद चलने कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने इसका विरोध जताते हुए कहा कि आखिर हम गाड़ी को एसडीएम कोठी के पास रखेंगे तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी वहां पर कैमरे लगे होना चाहिए जिससे हमारी गाड़ी की सुरक्षा रह सके। 

कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान का कहना है कि यहां पर आए दिन जाम लगा रहता है जिसके कारण एंबुलेंस तक नहीं निकाल पाती है इसी के चलते कोलारस नगर परिषद के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी रवि चौहान ने कहा कि सभी जिम्मेदार नागरिक बने।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top