नगर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए सड़कों पर उतरे एसडीएम और तहसीलदार

0

 


कोलारस। कोलारस के जगतपुर रोड़ स्थित कोर्ट के सामने सड़कों पर खड़ी बाइकों के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिसके कारण पास ही में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस का आना-जाना बाधित हो जाता है सड़कों पर बाइक खड़े होने के कारण सडके सकरी हो गई है और आए दिन जाम लगा रहता है। आज गुरुवार को एसडीम अनूप श्रीवास्तव और तहसीलदार सचिन भार्गव ने दुकानदारों को समझाइश दी की वह बाइक सवारों को अपनी अपनी दुकानों के सामने खड़ा ना करें नहीं तो चालानी करवाई की जाएगी सभी दुकानदार प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें और बाइक स्वरों से पास ही में स्थित पुराना एसडीएम कार्यालय प्रांगण में बाइक सवारों से अपने-अपने वाहन लगाने के लिए बोले। इसी दौरान दुकानदारों ने विरोध करते हुए कहा कि अगर हमारे द्वारा बाइक सवारों से मना किया जाता है तो वह हमको धमकी देते हैं इसकी जवाब में एसडीएम अनुज श्रीवास्तव ने कहा कि सभी को प्यार से समझाएं नहीं मानते हैं तो उनके विरुद्ध थाने में कार्रवाई कराए  कानून आपका पूरा सहयोग करेगा। एसडीम ने सड़क किनारे खड़ी बाइक मालिकों से अपील की एवं चेतावनी भी दी

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top