पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले व अनुविभागीय अधिकारी कोलारस के मार्गदर्शन एवं में अवैध हथियार के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 03.06.2025 को दौराने अपराध विवेचना ग्राम कुदौनिया तोर में मुखबिर की सूचना पर से एक व्यक्ति जगदीश धाकड के खेत के पास ग्राम मकरारा में अवैध 12 बोर इकनाली देशी बन्दूक मय एक 12 बोर जिन्दा राउण्ड किसी बारदात की नियत से घूमते मिलने पर समक्ष साक्षी, आरोपी जगदीश पुत्र रघुवर रावत उम्र 35 साल निवासी ग्राम मितौजीखुर्द थाना तेंदुआ जिला शिवपुरी से एक 12 बोर इकनाली देशी लोहे की बन्दूक मय एक 12 बोर जिन्दा राउण्ड जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि.विवेक यादव, का.प्रआर.351 बलवंत पाल,आर.1001 पवन जाट,आर.883 अनूप जाट, आर. 1063 शिववीर सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।