भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के विरूद्ध ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए शनिवार को शिवपुरी में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तात्या टोपे से प्रारंभ हुई भव्य तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सेना ने पाकिस्तान में दाखिल होकर दुश्मनों से बदला लिया। भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और अदम्य साहस पर संपूर्ण देश को गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया के सामने हमारी सेनाओं ने अदम्य साहस और शौर्य का प्रमाण दिया हैं। हमने एकजुट होकर विश्व को यह संदेश दिया कि दुश्मन कितना ही चालाक क्यों न हो हम अपनी एकता को अक्षुण्ण रखेंगे। राष्ट्रीय एकता सर्वोपरी है, इसे यदि शत्रु ने हानि पहुंचाने की कोशिश की तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों ने भी बढ़-चढ़ कर सहभागिता की। भव्य तिरंगा यात्रा तात्या टोपे पार्क से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो अस्पताल चौराहा कोर्ट रोड से होकर माधव चौक चौराहै पर समाप्त हुई। यात्रा में पुलिस बल आर्मी जवान, डीजे शामिल हुए। यात्रा के दौरान देश भक्ति के गीतों की भावविभोर ( प्रस्तुतियां दी गई। सभी धर्म और समाज के लोगों ने देश भक्ति और राष्ट्रीय ने एकता की भावना से ओत-प्रोत होकर उत्साह पूर्ण माहौल में यात्रा में कि सहभागिता की। विभिन्न स्थानों पर बनाएं गये स्वागत मंच पर पिछोर विधायक प्रीतम लोधी कोलारस विधायक महेंद्र राम सिंह यादव शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन शिवपुरी शहर काजी अली अहमद सिद्दीकी,नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा एवं अन्य जन प्रतिनिधि के द्वारा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।