सड़क बनी तालाब : शिवपुरी बाबू क्वार्टर रोड पर बह रहा है नालियों का पानी

0


 शिवपुरी बाबू क्वार्टर रोड पर नालियों का इतना पानी बह रहा है जिससे पैदल निकलना तो दूर गाड़ियों से निकलने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं पास में मंदिर है लोग वहां पूजा करने जाते हैं  यहां पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी ना कोई जनप्रतिनिधि इस और ध्यान दे रहे हैं वहां की जनता ने कई बार इसकी शिकायत नगर पालिका में की और 181 पर भी की,, इसके बाद भी कोई   सुनबाई नही हुई,, ना किसी नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ   आला अधिकारियों ने इसकी पानी की कोई व्यवस्था की,यहां पर पैदल निकलने वाले लोग निकल भी नहीं पा रहे हैं इतना पानी भरा हुआ है गाड़ियों के टायर आधे आधे डूब रहे हैं नगर पालिका इस ओर ध्यान दें लोगों को इसकी परेशानी से निजात मिले पैदल यात्री तो निकल ही नहीं पा रहे हैं 1 महीने से अधूरा पड़ा काम आखिरकार नगर पालिका भ्रष्टाचार की सीमा को पार कर चुकी है अभी कुछ दिन पहले ही आर सीसी सड़क निर्माण कार्य हुआ जिससे सड़क का सही कार्य न हो पाने के कारण आज बाबू कार्टर रोड की जनता को तालाब देखने को मिल रहा है वहां के आसपास की दुकानदार भी इस समस्या से काफी परेशान है नालियों के गंदे पानी के कारण उसमें बदबू आती है और मच्छर उत्पन्न होते हैं जो बीमारी का बहुत बड़ा सबक है वहां की  जानता  का आक्रोश बढ़ रहा है बिना बारिश के आज यह हाल है अगर बारिश का पानी आया तो वहां की जनता को बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिलेगी आखिरकार शिवपुरी शहर के बड़े-बड़े जनप्रतिनिधि चुनाव के टाइम पर बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं और उनको आज तक पूरी नहीं की

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top