पिछोर के खनियाधाना पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता, पूर्व में हुई चोरी का किया खुलासा

0


 शिवपुरी जिले के पिछोर एस.डी.ओ.पी. प्रशांत शर्मा  के मार्गदर्शन में खनियाधाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पिछोर रोड नहर पुलिया पर एक व्यक्ति अपाचे मोटरसाईकल लिये गंभीर बारदात घटित करने की नियत से खडा है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति की घेरा बंदी की तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेरकर पकड़ा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम जाकिर हुसैन उर्फ लंदीर पुत्र अफसर ईरानी उम्र 50 साल निवासी विष्णुकृपा सोसाईटी प्लाट नम्बर 41 शिवाजी नगर रेलवे स्टेशन ईरानी बस्ती पुणे 5 थाना शिवाजी नगर जिला पुणे महाराष्ट्र का होना बताया। पूछताछ में कभी कुछ कभी कुछ बता रहा था। तसल्ली देकर पूछताछ की व आने का कारण पूछा तब उसने बताया कि मैं आज से करीबन 4-5 माह पूर्व चोरी व ठगी करने की नियत से खनियाधाना आया था। इस कार्य मे मुझे स्थानीय निवासी की आवश्यकता थी इसके लिये मैने खनियाधाना के आउट में जाकर एक मकान मे पहुंचा वहां पर जितेन्द्र लोधी नाम का एक व्यक्ति मिला जिससे मैने संपर्क किया मैने उसको बताया कि मैं तुमको काफी पैसे कमवा सकता हूं आप मेरा साथ दो तो उसने अपने रिस्तेदार आनंद लोधी निवासी पारेश्वर को बुला लिया तब हम तीनो ने कस्बा खनियाधाना धूमा तथा आज से करीबन 35-40 दिन पूर्व खनियाधाना मे चोरी की नियत से घूम रहे थे तभी एक व्यापारी गूडर रोड पर तखत डालकर रुपये पैसे की लकडी की पेटी रखे था तथा ट्रैक्टर की ट्रोलियो मे जाकर गल्ला देखने जाता था तब हम लोगों ने देखा कि वह ट्रालियों पर गल्ला देखने गया है सोई जितेन्द्र लोधी को मैने भेजा तो वह गल्ले की पेटी उठाकर लाया तो हम ती बामौर तरफ होते हुए भाग गये पेटी को हमने रोड के किनारे नहर पर फेंक दिया तथा पैसों को मैनें मोटरसाईकल का खर्चा सहित 35000 रुपये रख लिये तथा उन दोनो को मैने 22500-22500 रुपये दे दिये। मैने उसमे से 6000 रुपये खाने पीने में खर्च कर दिये अभी मैं जितेन्द्र के यहां ही रह रहा था।  

    गिरफ्तार कर  पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अन्य प्रकरणों मे पूछताछ की जावेगी। आरोपी ने महाराष्ट्र के विभिन्न जिले एवं भारत के कई राज्यों मे चोरी एवं धोखाधडी करना स्वीकर किया है जिनके अपराधिक रिकार्ड प्राप्त किये जा रहे हैं।

बरामद माल- 29000 रुपये नगद एवं एक अपाचे मोटरसाईकल भी जप्त की  

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top