वितरण होने से पूर्व गोदाम का किया निरीक्षण खराब गेहूं अलग रखवाया, 715 क्विंटल गेहूं कराएंगे अपग्रेड

0

 


प्रभारी जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर ममता शाक्य तथा पिछोर अनुविभागीय अधिकारी शिवदयाल सिंह धाकड़ ने कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर ज्वाइंट वेंचर स्कीम के तहत खाद्यान्न रखने के लिए अधिग्रहण किए गए गोदामो का निरीक्षण किया गया।

 जानकारी के अनुसार शासकीय उचित मूल्य की दुकानो पर खराब गेहूं चावल आदि पहुंचने को लेकर शिकायत मिलने पर पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना अंतर्गत जुँगींपुर ग्राम पंचायत के सरिता वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। डिप्टी कलेक्टर ममता शाक्य और एसडीएम ने गोदाम के स्टॉक के साथ परिवहन तथा फाइलो को भी चेक किया। मौके पर लगभग 1400 कट्टे गेहूं अर्थात 700 क्विंटल गेहूं खराब पाया गया, जिन्हें गोदामो में अलग रखवा दिया गया।

 प्रभारी खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी ममता शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया कि खोड तथा तिंधारी शासकीय उचित मूल की दुकान पर 4 से 5 क्विंटल गेहूं खराब परिवहन हो गया था जिसे जानकारी मिलते ही वितरण होने से पूर्व ही वापस गोदाम पर मंगा लिया गया है। वही पिछोर और बिरौली शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर लगभग 10 से 11 क्विंटल गेहूं वितरित होने से पहले ही रोक दिया गया है, जिसे वापस गोदाम पर परिवहन करने की कार्यवाही जारी है। उन्होंने बताया कि 700 क्विंटल गेहूं तथा उचित मूल की दुकान से वापस मंगाए गए अन्य खराब गेहूं को अपग्रेड किया जाएगा। निरीक्षण में मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि 2025-26 उपार्जन का 20761 क्विंटल खाद्यान का स्टॉक में है तथा सीहोर से 4500 बोरी चावल तथा 9000 बोरी गेहूं का उठाव हो रहा है। गोदाम के निरीक्षण में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जगदीप राजपूत, शाखा प्रबंधक वेयरहाउस एमके अग्रवाल, केंद्र प्रभारी दुष्यंत मांझी तथा प्रबंधक विपणन सहकारी संस्था पंकज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top