पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले मे आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम आदेशित किया गया था एवं जीरो टोलरेंस के निर्देश दिये थे उक्त आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे एवं एस.डी.ओ.पी. अनुभाग पिछोर के मार्गदर्शन में दिनांक 12.05.2025 की शाम खनियाधाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चर्च के पास मुसाव मौहल्ला पर एक व्यक्ति अबैध हथियार रख कर कोई वारदात करने की नियत से घूम रहा है तब हमराही फोर्स के मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे तो मुखबिर के हुलिया का एक व्यक्ति खडा हुआ दिखा जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे हमराह फोर्स के मदद से घेरकर पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अवधेश पुत्र कोमल रजक उम्र 25 साल निवासी कारस देव मौहल्ला थाना खनियाधाना जिला शिवपुरी का होना बताया , अवधेश रजक की तलासी ली गई तो पीछे की तरफ कमर मे एक 315 बोर का देशी कट्टा लोहे का खुर्शे मिला एवं दाहिने तरफ जेव में एक जिंदा राउण्ड मिला , अवधेश रजक से उक्त कट्टा एवं जिंदा राउण्ड रखने के बारे मे लायसेंस चाहा तो न होना बताया । आरोपी अवधेश रजक का यह कृत्य अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से कट्टा एवं राउण्ड जप्त किया गया है । आरोपी अवधेश रजक को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 223/2025 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।
उक्त कार्यवाही मे निरी. सुरेश शर्मा ,सउनि रामसिंह भिलाला, आर. 717 देवेश , आर. 363 जयवीर ,आर. 1046 बलराम ,आर.781 हेमसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।