दिनांक 06.05.2025 को थाना खनियाधाना पर फरियादी बालकदास कोली ने मौखिक रिपोर्ट दर्ज करायी कि मेरी नातनी की शादी होना थी जिसके लिये कार्ड लिखवाने के लिये मृतक हरवान कोरी को बुलाया था हरवान कोरी कार्ड लिख रहा था उसी समय आरोपी प्रकाश कोरी पुत्र बल्ली कोरी उम्र 45 साल निवासी पिपरा का कुल्हाडी लेकर आया तथा मृतक से कहा कि तू मेरी औरत को बुरी नियत से क्यो देखता है गंदी गंदी गालियां देकर बोला साले आज तेरी हत्या कर दूंगा कहकर मृतक को तीन–चार कुल्हाडी मारी जो मृतक के बायें गाल , बाये तरफ माथे पर लगी गम्भीर चोंटे आई तथा मृतक मौके पर ही खत्म हो गया । फरियादी कि रिपोर्ट पर से देहाती नालसी क्रमांक 0/25 धारा 103, 296 बीएनएस की कायम कर असल अपराध क्रमांक 208/25 धारा 103, 296 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये । उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खनियाधाना के नेतृत्व में पुलिस टीम बानाई गयी एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जिसमे सफलता हांसिल करते हुये अरोपी प्रकाश कोरी पुत्र बल्ली कोरी उम्र 45 साल निवासी ग्राम पिपरा थाना बामौरकलां जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयोग की गई कुल्हाडी को जप्त किया गया । आरोपी प्रकाश कोरी एवं मृतक हरवान कोरी एक ही परिवार के हैं तथा रिश्ते में चचेरा भाई लगते है ।