भितरवार । कडी मेहनत लगन से हर मंजिल पा सकते है यही कर दिखाया है भितरवार के सासन वार्ड की होनहार छात्रा अनुष्का जाटव ने कक्षा दसवीं में 95.2अंक प्राप्त कर नगर एवं गांव का नाम रोशन किया है सासन के में रहने वाले किसान नरेश जाटव के पुत्री अनुष्का ने नम्रता हाईस्कूल स्कूल भितरवार से कक्षा 10 के छात्रा के रूप में 500में से 476अंक प्राप्त कर अंग्रेजी में 97अंक, प्राप्त कर सभी विषयों में विशेष योग्यता हासिल की हैं। अनुष्का ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अपने गुरुजनों को दिया है अनुष्का आगे चलकर डॉक्टर बन मानव सेवा करना चाहती है ।अंग्रेजी विषय की तैयारी बालाजी कोचिंग सेंटर से बृजेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में तैयारी की है ।