पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी कोलारस विजय यादव के मार्गदर्शन में अबैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 22.05.2025 को थाना तेंदुआ द्वारा दौराने इलागा गस्त ग्राम इमलिया मे मुखबिर की सूचना पर से एक व्यक्ति खरई, कुदौनिया गणेश रोड टोरिया गावं की पुलिया के पास अवैध हाथ भट्टी की कच्ची देशी शराब बेचने की नियत से मिलने पर समक्ष साक्षी आरोपी नीरज पुत्र बृजमोहन धाकड उम्र 27 साल निवासी ग्राम कुदौनिया गणेश थाना तेंदुआ जिला शिवपुरी से एक मटमेली सफेद रंग की प्लास्टिक की कट्टी में भरे तरल पदार्थ करीबन 15 लीटर को चैक किया गया जिसमें तेज दुर्गन्ध आने तथा आखों में आँसू आने से जमीन पर डालकर माचिस की तीली से आग लगाने पर तुरंत आग लग जाने पर तरल पदार्थ हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराव होना पाया जाने से प्लास्टिक की कट्टी में करीबन 15 लीटर कीमती 3000 रुपयें को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध धारा 49 (क), 34(1) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि.विवेक यादव, का.प्रआर.351 बलवंत पाल,आर.1001 पवन जाट,आर.883 अनूप जाट, आर. चालक 85 लोकेन्द्र झाला की सराहनीय भूमिका रही ।