अयोध्या से उज्जैन जा रहे परिवार की कार पलटी शिवपुरी के बदरवास में हुआ हादसा

0


 अयोध्या से उज्जैन जा रहे परिवार की कार पलटी,जन्मदिन मनाकर लौट रही बेटी समेत तीन घायल, शिवपुरी के बदरवास में हुआ हादसा के संबंध में वायरल वीडियो एवं प्रसारित खबर के संबंध में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ बी एल यादव ने वस्तुस्थिति बताते हुए जानकारी दी है।

 छारवी कश्यप उम्र 19 वर्ष दिनांक 20.05.2024 को बदरवास के पास सड़क हादसे में चोट ग्रसित होकर समय 09:54 एएम पर आकस्मिक विभाग की ओपीडी में भर्ती हुई। डॉ. विवेक विमल उस समय ड्यूटी पर उपस्थित थे। डॉ द्वारा परीक्षण कर पाया कि छारवी को सिर में चोट है, चेहरे पर सूजन है।मरीज को तत्काल ट्रॉमा सेन्टर में उपचार शुरू किया गया और सर्जिकल स्पेशिलिस्ट डॉ. पंकज गुप्ता को दिखाया गया। उनकी ओर से उपचार के साथ-साथ सीटी स्कैन कराने की राय दी।


जिला अस्पताल के सीसीटीव्ही फुटेज के अनुसार मरीज छारवी सुबह 11:30 एएम पर एक्सरे/सीटी स्कैन विभाग में ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ पहुंची और 12:06 पीएम पर विभाग से बाहर आती दिख रही है। सीटी स्कैन विभाग के ऑनलाईन रिकॉर्ड अनुसार छारवी कश्यप का 20.05.2025 समय 11:41 एएम पर सौटी स्कैन का पंजीयन होकर 11:55 तक सीटी स्कैन हो गया था। 12:02 पीएम पर डॉ. नव्या सिंघल को रिपोर्ट भेजी गई। इस तरह रेडियोलॉजी विभाग में 32 मिनिट का प्रोसिजरल टाईम लगा। इसके अतिरिक्त तत्काल ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में न्यूरोलॉजी विभाग में जिला चिकित्सालय की एंबुलेंस ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ ड्राइवर साहिल लौट के साथ उपचार के लिए रेफर किया गया था।

सिविल सर्जन ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा है कि प्रसारित खबर में जिला अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगा है। जबकि मरीज का ट्रॉमा सेन्टर में तत्काल उपचार शुरू कर ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ स्टेवलाईजड करने के बाद सीटी स्कैन हेतु भेजा गया और सीटी स्कैन में प्रोसिजरल टाईम 32 मिनट लगा है। इसी समय में छारवी की सीटी स्कैन रिपोर्ट/प्लेट्स संबंधित के परिजन को प्रदाय कर दी गई। चिकित्सकों द्वारा इलाज या सीटी स्कैन करने में कोई लापरवाही नहीं की गई है। वायरल वीडियो में रामकुमार रघुवंशी जो स्वयं को एनएचएआई का व्यक्ति बता रहा है उसके द्वारा वीडियो बनाकर वायरल किया गया है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top