शिवपुरी फिजिकल थाने के पीछे छोटी काली माता मंदिर के पास रोहित बाथम नें कड़ी मेहनत लगन से यही कर दिखाया है शिवपुरी के होनहार छात्र रोहित बाथम ने कक्षा 10 में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शिवपुरी का नाम रोशन किया शिवपुरी के रहने वाले राकेश बाथम के पुत्र रोहित बाथम रंगगढ रेनबो हायर सेकेंडरी स्कूल से कक्षा 10 के छात्र के रूप में 500 में से 464 अंक प्राप्त कर सभी विषयों में विशेष योग्यता हासिल की