पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा जिले में अवैध जुआ, सट्टा, शराब एवं अबैध मादक पदार्थ की रोकथाम करने एवं सम्पू्र्ण जिले में अपराध की रोकथाम करने, गुण्डा एवं अपराधियों की धर पकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है के तहत पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी विजय कुमार यादव अनुभाग कोलारस के मार्गदर्शन में आज दिनांक 15.05.2025 को दौराने इलाका गश्त के मुखबिर द्वारा सूचना पर से लक्ष्मीम कंजर के डेरा ग्राम लिलवारा में अवैध रूप से शराब विक्रय करने हेतु रखे हुये है जिसकी तस्दीक हेतु मय फोर्स के मौके पर पहुचकर दबिश दी तो आरोपिया लक्ष्मी पत्नि उमेश कंजर उम्र 40 साल निवासी लिलवारा थाना कोलारस के कब्जे से अबैध रूप हाथ भट्टी की बनी कच्ची् शराब के 10 ड्रम भरे हुये एवं एक 50 लीटर की कट्टी कुल 02 हजार 50 लीटर जिसकी कीमत करीब 2 लाख 5 हजार रूपये की मौके से समक्ष पंचान विधीवत जप्त कर व आरोपिया को गिरफ्तार किया गया । आरोपिया के विरूद्ध अपराध धारा 34 (2) आब. एक्ट के तहत अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।
उक्त कार्यवाही में निरी. रवि चौहान, उनि. शिखा तिवारी, प्रआर. नरेश दुबे, प्र.आर. दिलीप सिंह, प्र.आर. विपिन भदौरिया, प्र.आर. विशाल सिंह, प्र.आर. विजय कटारे, आर. नाहर सिंह, आर. योगेश मांझी, आर. सौरभ पचौरी, आर. बलवीर सिहं, आर. ओमसिंह, आर. नरेन्द्र शर्म, आर. ओमप्रकाश भिलाला, आर. अजय चौहान, आर. मनोज ररिया, आर. चालक बलराम मोगिया की विशेष भूमिका रही ।