थाना करैरा पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 638/2 में गुमशुदा नाबालिग बालिका को दस्तयाव किया

0

 


दिनांक 31.10.2021 को फरियादी द्वारा अपनी नाबालिग लडकी उम्र 15 वर्ष 06 माह  के घर से बिना बताये चले जाने के संबंध मे रिपोर्ट की थी फरि0 की रिपोर्ट पर से अप0क्र0 638/21 धारा 363 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । 

पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड के द्वारा बालक , बालिकाओ की शीघ्र दस्तयावी पर आँपरेशन मुस्कान अभियान के जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे  अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एवं SDOP करैरा  शिवनारायण मुकाती के कुशल मार्गदर्शन विवेचना को दौरान अपह्रता नाबालिग बालिका की तलाश गम्भीरता से की गई बालिका के मोबाइल की लोकेशन ली गई जिससे बालिका का सूरत मे होना ज्ञात हुआ बालिका को सूरत से दस्तयाब की गई है । उक्त बालिका के दस्तयाबी पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा 05 हजार रुपये का  इनाम घोषित किया गया है  बालिका के गुम होने के करीबन 03 वर्ष 04 माह बाद बालिका को सकुशल दस्तयाब किया गया है । 


                       इनकी रही भूमिका–   थाना प्रभारी निरी0 विनोद छावई , चौकी सुनारी प्रभारी योगेन्द्र सिहं सेंगर, आर 1005 दीपक ,आर  लवकेश, आर विकास , मआर काजल , सायबर सेल शिवपुरी  आर अलोक , आर संदीप

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top