शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु आदेशित किया गया था एवं जीरो टोलरेंस के निर्देश दिये थे उक्त आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे एवं एस.डी.ओ.पी.महोदय अनुभाग पिछोर के मार्गदर्शन में दिनांक 26.02.2025 को खनियाधाना पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि विनीश लोधी पुत्र बृजेश लोधी निवासी ग्राम करारखेडा एक लाल रंग की बिना नम्बर की डिस्कबर मोटरसाईकल से पिछोर तरफ से खनियाधाना अबैध रुप से गांजा बेचने की फिराक मे आ रहा है ।तब खनियाधाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखविर के बताये अनुसार बुधना नदी के पहले पिछोर रोड पर पहुंचकर फोर्स के साथ चैकिंग लगाई गई कुछ देर बाद पिछोर तरफ से एक व्यक्ति मुखबिर के बताये अनुसार लाल रंग की डिस्कबर की मोटरसाईकल पर खनियाधाना तरफ आते दिखा जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे हमराही फोर्स व साक्षी की मदद से घेरकर पकड़ा , नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विनीश लोधी पुत्र बृजेश लोधी उम्र 25 साल निवासी ग्राम करारखेडा मजरा उमरगढा थाना पिछोर जिला शिवपुरी (म.प्र.) का होना बताया जिसके पीछे मोटरसाईकल पर एक प्लास्टिक की बोरी बंधी थी उसकी तलासी ली तो हरे रंग का सूखा गांजा मिला जिसकी तौल की गई तो 10 किलो ग्राम पाया गया , आरोपी से गांजे के संबंध मे पूछताछ की गई तो बताया कि उक्त गांजा को मैं बामौरकलां तरफ बिक्री करने जा रहा था तथा बताया कि मैं अपने पिता के साथ गांजे की खेती किये था मेरे खेत मे खड़ी फसल गांजा की पिछोर पुलिस द्वारा जप्त की गई तथा उस गांजे के केश मे मेरा पिता बृजेश लोधी पिछोर पुलिस के द्वारा जेल भेजा गया है उसी खेती का गांजा मेरे पास था कल दिनांक 25.02.2025 को बामौरकला का एक व्यक्ति मेरे पास आया था उससे 3500 रुपये किलो मे गांजा खरीदने की बात हुई थी उसी व्यक्ति को गांजा बेचने बामौरकला जा रहा था उसने अपना नाम नही बताया था उसने बामौरकला से पहले मिलने के लिये कहा था । आरोपी से गांजा रखने परिवहन व विक्री करने के संबंध मे लायसेंस चाहा तो न होना बताया आरोपी का यह कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से मौके पर ही गांजा व मोटरसाईकल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने गांजा को किस किस को सप्लाई किया है इस संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।
बरामद मालः- 10 किलो ग्राम गांजा कीमती करीबन 2 लाख रुपये , एक लाल रंग की डिस्कवर मो.सा. कीमती 50 हजार रुपये ।
इनकी रही भूमिकाः- निरीक्षक सुरेश शर्मा , उनि अरबिंद सिंह जाट मय सउनि प्रकाश सिंह कौरव , सउनि रामसिंह भिलाला ,प्र.आर. 95 हीरासिंह ,आर. 1073 अनूप , आर. 781 हेमसिंह , आर.363 जयवीर ,आर. 316 संदीप, आर . 671 रवि वाथम , आर. 820 अरबिंद कौरव , आर. 1046 बलराम ।