शिवपुरी : शहर के सभी संगठनों के पत्रकारों ने आज मुख्यमंत्री के नाम एसपी को ज्ञापन सोपा हैं.
बता दें कि बीते दिन पत्रकार देवेंद्र समाधिया पर मुरम माफिया गजराज सिंह रावत ने कवरेज के दौरान हमला कर दिया था. और अपहरण का प्रयास भी किया था. इसके बाद आज संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम एसपी को ज्ञापन सौंपा हैं.
पत्रकारों की सुरक्षा के हिसाब से गजराज रावत पर रासुका लगाकर उसको जिला बदर की कार्रवाई की जाए. साथ ही सभी दोषियों की पहचान कर उनको कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए. पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए. किसी पत्रकार के विशेष कवरेज के दौरान पुलिस प्रोटेक्शन की मांग पर तत्काल सुरक्षा प्रदान की जाए. पत्रकार के खिलाफ शिकायत आने पर निष्पक्ष जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त किया जाए. ताकि किसी निर्दोष पत्रकार का उत्पीड़न ना हो. पत्रकारों पर हमला को रोकने के लिए जिले में एक विशेष पत्रकार सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन किया जाए. इन मांगों को लेकर सभी पत्रकार संगठनों ने आज मुख्यमंत्री के नाम एसपी को ज्ञापन सोपा है.