दिवंगत मॉ श्रीमती धनवंती देवी गुप्ता की स्मृति में पुत्रों के द्वारा एक रोटी एक रूपए के रूप में शुरू की गई गौ सेवा

0

 


घर घर लोगो को जोड़ने की अनूठी गौसेवा की पहल

शिवपुरी- पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रदान करने वाले समाजसेवी द्वारकाप्रसाद गुप्ता के परिवार को अपने आंचल से सींचने वाली दिवंगत मॉ. श्रीमती धनवंती देवी गुप्ता के देहावसान के पश्चात उनके पुत्रों दीपेश-दीपक गुप्ता निवासी झांसी रोड़ शिवपुरी संचालक दीपक पाईप एण्ड सैनेट्री के द्वारा मॉं की स्मृति में एक अनूठी पहल करते हुए गौ सेवा का अनुकरणीय कार्य प्रारंभ किया गया है जिसके तहत एक इलेक्ट्रिक वाहन के माध्यम से जन-जन को गौ सेवा से जोडऩे के लिए पहल करते हुए वाहन दान किया गया और एक रोटी एक रूपए के रूप में गौसेवा प्रारंभ की गई।

बताना होगा कि शहर के धर्मशला रोड़ भैरव बाबा मंदिर के सामने संचालित दीपक पाईप एवं सैनेट्री परिवार की ओर से अपनी दिवंगत पूज्य मॉ श्रीमती धनवंती देवी गुप्ता की स्मृति को संजोते हुए गौ सेवा करने का अनुकरणीय कार्य किया गया गया है। जिसके तहत एक इलेक्ट्रिक वाहन टमटम के माध्यम से पशु रक्षक संघ को यह वाहन प्रदाय करते हुए इसे एक रोटी एक रुपए गाय का नाम देकर जनता को गौ सेवा से जोडऩे का कार्य किया गया है। जिसमें पूरे शहर में यह गौ रोटी वाहन भ्रमण करेगा और आम जनता से इस अभियान में जुडऩे के लिए आह्वान करेगा ताकि हरेक व्यक्ति गौ सेवा का पुण्य लाभ अर्जित कर सके। इसके तहत शहर भर में यह वाहन एक रोटी एक रूपए के रूप में घूमेगा और हरेक आमजन को जागरूक करते हुए इस मुहिम से जोड़ा जाएगा जिसमें मिलने वाले दान और रोटियों के माध्यम से गौ सेवा की जाएगी। इस माध्यम से गौ सेवा की यह पहल करते हुए दीपक पाईप एवं सैनेट्री संचालक दीपेश-दीपक गुप्ता बताते है कि उनकी पूज्य मॉ का कुछ समय पहले असामायिक निधन हो गया था, मॉं के मिले संस्कार और गौ सेवा को देखते हुए हमने भी गौ सेवा करने का संकल्प लिया और पशु रक्षक संघ के ललित गर्ग से चर्चा की गई जिसमें पूज्य माताजी की स्मृति में एक टमटम वाहन एक रोटी एक गाय के रूप में समर्पित करते हुए गौ सेवा के लिए प्रदाय किया गया जिससे अब यह वाहन हरेक घर-गली-मोहल्ले में पहुंचकर घर-घर दस्तक देकर लोगों को गौ सेवा से जोडऩे का कार्य किया जाएगा ताकि हरेक व्यक्ति अपने घर से एक रोटरी एक रूपए दान कर गौ सेवा में लाभार्थी बन सके। इस अनुकरणीय सेवाओं के प्रति पशु रक्षक संघ ने भी हृदय से आभार व्यक्त किया है वहीं शहर में इस अनूठी पहल को सराहा गया है जिससे अन्य लोग भी गौ सेवा के रूप में जुड़ सकेंगें।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top