शिवपुरी । हंस बिल्डिंग के पास महिला विकास केंद्र के सामने कटे हुए पेड़ में लगी भीषण आग मंदिर के पीछे एक कटे हुए पेड़ में लगी भीषण आग वही एक बोर की केवल में आग पकड़ी बड़ी घटना होने से टली वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और विद्युत मंडल की गाड़ी तत्काल पहुंचकर आग पर काबू पाया गया बड़ी दुर्घटना होने से टली।