अंतरराज्यीय बस स्टैंड के सुचारू संचालन के लिए प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित

0

 


नगरपालिका, यातायात की टीम को व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश 

शिवपुरी, / कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में गतदिवस अंतरराज्यीय बस स्टैंड के सुचारू एवं व्यवस्थित संचालन को लेकर बैठक आयोजित की गए। बैठक में उपस्थित सदस्यों से व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

बैठक में यातायात प्रभारी एवं जिला परिवहन अधिकारी को निश्चित रूट पर चलने वाली बसों की संख्या के आधार पर अलग-अलग टर्मिनल निर्धारित कर बस संचालन के निर्देश दिए हैं। बस स्टैंड पर पर्याप्त रोशनी के लिए नगर पालिका द्वारा हाईमास्ट लाइट लगवाई जाए। इसके अलावा सीएमओ और परिवहन विभाग द्वारा बस स्टैंड निगरानी समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। बस स्टैंड पर जो खराब कंडम बसें हैं और अवैध अतिक्रमण है उसको हटाया जाए।

बैठक में उपस्थित नगर पालिका सीएमओ को एक सप्ताह में विशेष सफाई अभियान चलाकर बस स्टैंड परिसर, शौचालय आसपास सफाई करने और नियमित सफाई कर्मियों की व्यवस्था करने और परिसर में बनी पानी की टंकियां तक पाइपलाइन द्वारा जल आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा रैन बसेरे के लिए संकेतक लगाए जाएंगे और यात्रियों के लिए आरओ वाटर पानी उपलब्ध कराने के लिए वॉटर प्यूरीफायर लगवाने के लिए भी निर्देश दिए हैं। 

सुरक्षा की दृष्टिकोण से नियमित पुलिस स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी और पुलिस सहायता केंद्र बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। यातायात टीम द्वारा बस स्टाफ का पुलिस वेरीफिकेशन करने के लिए बस ऑपरेटर द्वारा आईडी उपलब्ध कराई जाए ताकि यातायात टीम द्वारा बस स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जा सके।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, एसडीएम शिवपुरी उमेश कौरव, एसडीओपी शिवपुरी, जिला परिवहन अधिकारी, सीएमओ यातायात प्रभारी, जनप्रतिनिधि हरवीर रघुवंशी, बस ऑपरेटर एवं नगर पालिका के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top