सूबेदार गायत्री इटोरिया ने आज शासकीय माध्यमिक विद्यालय छावनी पर जाकर में छात्राओं को दी गुड़ टच बेड टच के बारे में जानकारी

0

 


शिवपुरी: शहर के  क्षेत्र अंतर्गत आने बाले आज शासकीय माध्यमिक विद्यालय छावनी पर जाकर में बच्चियों के प्रति हो रहे अपराध को देखते हुए आज स्कूल में पहुंचकर छात्राओं को गुड़ टच और बेड टच के बारे में जागरूक किया. 


  सूबेदार गायत्री इटोरिया ने बताया की बच्चियों के प्रति हो रहे अपराध के चलते आज हमारी टीम आदर्श नगर स्थित आज शासकीय माध्यमिक विद्यालय छावनी पर जाकर में पहुंची. जहाँ छात्राओं को अपराध के प्रति जागरूक किया. साथ ही शार्ट मूवी दिखाकर उन्हें अपराध के प्रति जागरूक किया. गुड़ टच बेड टच के बारे में भी समझाया. और उन्हें अपराध होने पर सामने आने को कहा. उपनिरीक्षक गायत्री इटोरिया ने बताया की बच्चियों को मालूम भी नहीं रहता की उनके साथ अपराध हो रहा हैं. ऐसे में उन्हें जागरूक रहने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. आजकल के बच्चे ज्यादातर सोशल साइट पर एक्टि रहते हैं. इस संबंध में भी छात्राओं को जागरूक किया गया. और वही शार्ट कार्टून यों शोषन्द पर आधारित कोमल मूवी क्लिप .दिखाकर .....और सोशल मीडिया के सम्बन्ध मे awareness सेफ्टी के सम्बन्ध मे जानकारी दी और वही सोशल मीडिया लाइन इंस्टा फेसबुक

शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top