सुभाषपुरा थाना अंतर्गत ग्राम इंदरगढ़ में हुई घटना ग्राम में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर और ग्रामीणों से की चर्चा

0

 


शिवपुरी - शिवपुरी के सुभाषपुरा थाना अंतर्गत ग्राम इंदरगढ़ में गत दिवस दो पक्षों में नल कनेक्शन को लेकर विवाद हुआ। इसमें हुई मारपीट की घटना में घायल नारद जाटव की मृत्यु हो गई।

इस मामले में आठ लोगों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया जिनमें से 4 की गिरफ्तारी हो गई है। इस घटना को संज्ञान में लेते हुए तत्काल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर बुधवार की देर रात परिजनों से मिलने पहुंचे और मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान निधि से 4 लाख की सहायता राशि का चैक सौंपा। घटना के संबंध में बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की ओर से भी इसमें जानकारी दी गई थी कि बोर के पानी को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था।

गुरुवार को कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी भी परिजनों से मिलने पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों से भी चर्चा की और स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे। आपसी विवाद में हुई घटना को जातिगत मुद्दा न बनाया जाए। गांव में शांति और सौहार्द्र का वातावरण बना रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top