शिवपुरी । पुलिस अधिकारी / कर्मचारी के स्वच्छ सेवा अभिलेख एवं सराहनीय सेवा के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्थापित केंद्रीय गृहमंत्री का अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया जाता है । वर्ष 2023 के लिए अति उत्कृष्ट सेवा पदक मध्य प्रदेश के 125 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को प्रदाय किया जा रहा है वही उत्कृष्ट सेवा पदक 168 पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों को प्रदाय किया गया है इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी शिवपुरी के निज सहायक सूबेदार आशीष पटेरिया को उनके 19 वर्ष की सेवा काल के दौरान स्वच्छ सेवा अभिलेख एवं सराहनीय सेवा के लिए उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया है इसके साथ ही दिनारा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक हिमांशु चतुर्वेदी को भी उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया है पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा उक्त दोनों कर्मचारियों के कार्य की प्रशंसा करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं ।