शिवपुरी । आज गुरु नानक जयंती के पावन पर्व पर। "मस्जिद सुबात" के सामने। मस्जिद सुबात कमेटी द्वारा "मुस्लिम समाज" के बैनर तले सिख समाज की रैली का स्वागत किया गया।
मस्जिद सुबात कमेटी के प्रमुख (मुतावल्ली) श्री वकार पठान(विक्की पठान) जी द्वारा यह आयोजन किया गया। आयोजन में कमेटी द्वारा गुरु नानक जयंती की रैली पर पुष्प वर्षा की गई और सम्माननीय सिख समाज का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। सभी सिख भाइयों को जल वितरण किया गया।