कस्बे में पैट्रोल पंप के पास अचानक से डंपर ढरखने के कारण हुआ हादसा
शिवपुरी । पिछोर थानांतर्गत कस्बे में पैट्रोल पंप के पास एक डंपर को सही करते समय डंपर के नीचे दबने से मैकेनिक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार राशिद उर्फ पप्पू पुत्र अकरम खान उम्र 25 साल निवासी कमलागंज घोसीपुरा वाहन मैकेनिक था। इसी क्रम में शुक्रवार की दोपहर एक डंपर क्रमांक यूपी यूपी 94 टी 3225 पिछोर में खराब हो गया। डंपर के मालिक के बुलाने पर वह डंपर को सही करने के लिए पिछोर गया था। शाम करीब पांच बजे वह डंपर को सही कर रहा था, तभी अचानक काम करते समय लोगों को चिल्लाने की आवाज आई तो सब लोग देखने आए तो पता चला कि युवक गाड़ी की चपेट में आ गया है। उसके सभी ने वहां से उठाकर तुरंत ही पिछोर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टर ने इलाज करने के बाद शिवपुरी अस्पताल रेपर कर दिया। इलाज के दौरान युवक ने शिवपुरी जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। मौके पर युवक के परिजन भी आ गए । घटना की जांच में जुटी पुलिस।