शिवपुरी। जिले पूरणखेड़ी टोल प्लाजा के पास कार से भरे कंटेनर में आग भड़क गई। कंटेनर में रखी 6 कार और एसयूवी जलकर खाक हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोलारस पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया। ट्रक कंटेनर के ड्राइवर ने बताया कि जब तक उसे पता चलता तब तक आग फैल चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक 31 अक्टूबर को कंटेनर महाराष्ट्र के नासिक से 6 कार भरकर बिहार के पूर्णिया के लिए रवाना हुआ था। आज सुबह उसने जिले की सीमा में प्रवेश किया था। इसी दौरान शनिवार की सुबह 5 बजे गुना-शिवपुरी हाईवे पर बने पूरनखेड़ी टोल प्लाजा से एक किलोमीटर पहले ड्राइवर को कंटेनर में आग भड़कने का पता लगा।
राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले ड्राइवर सावन खान ने बताया कि उनके पीछे से आ रहे एक ट्रक के ड्राइवर ने इशारा करके आग के बारे में बताया। जब उसने कंटेनर को रोका तो उसमे आग भड़की हुई थी। आग की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।
ड्राइवर ने कंटेनर में रखे अग्निशामक यंत्र से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सिलेंडर के खत्म होने के बाद पास के होटल से पानी भी डाला। करीब एक घंटे बाद फायर बिग्रेड पहुंची। तब तक कंटेनर में रखी 6 कार और एसयूवी जल चुकी थीं। बाद में फायरबिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।
ड्राइवर सावन खान ने बताया कि कंटेनर में नासिक से 4 स्कार्पियो और 2 कार भरकर निकला था। आग कंटेनर के भीतर रखी कार से लगना शुरू हुई थी। घटना में करीब 1 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। कोलारस पुलिस ने प्रकरण बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट