वीडी शर्मा ने श्योपुर बोर्डर पर दिया धरनाः शिवपुरी में बोले- विजयपुर में कांग्रेस की गुंडागर्दी का जवाव देने आया हूं

0


शिवपुरी । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बुधवार को विजयपुर उपचुनाव में शामिल होने के लिए शिवपुरी पहुंचे। उन्होंने शिवपुरी हवाई पट्टी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिसमें विजयपुर उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए कांग्रेस पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया।


शिवपुरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद वह श्योपुर के लिए रवाना हो गए। हालांकि, श्योपुर पहुंचने से पहले ही बांसरैया गांव में उनका काफिला रोक दिया गया। जिसके बाद वह कार्यकर्ता के साथ वही सड़क पर धरने पर बैठ गए। कांग्रेस पर लगाए आरोप


विजयपुर विधानसभा उप चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हार की बौखलाहट से जिस तरह से योजनाबद्ध तरीके से आदिवासी भाई-बहनों को दबाव की राजनीति करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से गुंडागर्दी किया है, मैं उसका जबाव देने आया हूं। कांग्रेस की दबाव की राजनीति नहीं चलेगी। कांग्रेस हार के डर के कारण झूठ और दबाव की राजनीति करती है। इनके गुंडागर्दी का जवाब जनता तो दे रही है, बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता भी तैयार है।


श्योपुर की सीमा पर रोका काफिला, सड़क पर दिया धरना


प्रेसवार्ता के बाद वीडी शर्मा शिवपुरी से कार में सवार होकर श्योपुर के लिए रवाना हुए, लेकिन उनके श्योपुर पहुंचने से पहले ही अधिकारियों ने बांसरैया गांव में रोक लिया। इसके बाद वो वहीं सड़क पर कार्यकर्ताओं के यहां उन्होंने कहा कि हमने आचार संहिता का सम्मान करते हुए श्योपुर की सीमा के बाहर धरना प्रदर्शन किया हैं, लेकिन कांग्रेस ने आचार सहिता का उलंघन करते हुए गोली चलवाई जिससे आदिवासी प्रभावित हो सके। इतना नहीं चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद कांग्रेस के बाहरी नेता विजयपुर में डटे रहे। इन दोनों मामले की जांच के बाद एफआईआर दर्ज कराने की मांग श्योपुर प्रशासन से की है।


इस दौरान प्रदेश शासन के मंत्री राकेश शुक्ला, पार्टी के प्रदेश महामंत्री रणबीर सिंह रावत, जिला अध्यक्ष राजू बाथम, विधायक देवेन्द्र जैन, विधायक महेन्द्र यादव, विधायक रमेश खटीक, पूर्व मंत्री सुरेश राठखेडा, पूर्व विधायक जशवंत सिंह जाटव, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नगर पलिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हैं।

शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top