शिवपुरी । दिनांक 30.10.24 को फरियादी निवासी ठकुरपुरा शिवपुरी ने अपनी लडकी उम्र 15 साल के घर से बिना बताये चले जाने की रिपोर्ट थाने पर की थी वालिका के नावालिग होने के कारण थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 704/24 धारा 137 (2) बीएनएस का पंजीवद्ध किया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जो पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग र्देशन में कोतवाली टीआई रोहित दुबे द्वारा टीम बनायी जाकर तत्काल अपहृत बालिका की तलास पतारसी हेतु टीम गठित कर रवाना की गई जो बालिका के संबंध लगातार तलाश की जाकर बालिका को दिनांक 12.11.24 को ठकुरपुरा शिवपुरी से दस्तयाव किया गया व बाद वालिका के माननीय न्यायालय में कथन करवाये गये तो वालिका ने अपने साथ कोई घटना घटित होना नहीं बताया बाद वालिका को उसके माता पिता को सुपुर्द किया गया जो अपहृता बालिका को देखकर उसके माता पिता व के चेहरे पर मुस्कान लौटी है ओपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत बालिका की दस्तयावी की गई।
सराहनीय भूमिकाः-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, उनि. पूजा घुरैया, प्रआर. 54 योगेश सिंह राठौड, म.आर 1025 अंजिली, की विशेष भूमिका रही।
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट