शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठोर के व्दारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन अवैध शऱाब के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी, एस पी शिवपुरी के मार्ग दर्शन मे दिनांक 26.11.2024 को दौराने इलाका गस्त भूत पुलिया पर जरिये मुखबिर सूचना मिली कि भदैया कुण्ड पर एक व्यक्ति स्मैक लेकर खडा है मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकोरियों एवं थाना प्रभारी व फोर्स को अवगत कराकर बताये स्थान भदैयाकुण्ड पहुँचे एवं आरोपी नाम सुरेश कोली पुत्र स्व. प्रहलाद कोली उम्र 35 साल निवासी मीट मार्केट के पास सईसपुरा शिवपुरी के कब्जे से 9.8 ग्राम स्मैक पाउडर को जप्त किया गया है वापसी पर अपराध क्रमांक 281/24 धारा 8/21 एन डीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक निरोध मे भेजा गया है।
बरामद माल- 9.8 ग्राम स्मैक कीमती करीब एक लाख पचास हजार
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट